वाराणसी के सबसे
चर्चित और पवित्र घाट
वाराणसी एक तीर्थ स्थलों में
से एक है, जहां देश के हर कोने
से भक्त पहुंचते हैं
यहां के प्राचीन और पवित्र मंदिर
का दर्शन करने देशी- विदेशी
पर्यटक पहुंचते हैं
अस्सी घाट के किनारे होने वाली
गंगा आरती हजारों भक्तों को
आकर्षित करती है
दशाश्वमेध घाट में कई अनुष्ठान
किए जाते हैं, यहां डुबकी लगाने
से पुण्य मिलता है
मणिकर्णिका घाट को जीवन
के प्रवेश द्वार के रूप में भी
माना जाता है
पंचगंगा घाट में शरद पूर्णिमा की
रात डुबकी लगाने से धन की कमी
दूर होती है