दुनिया की इकलौती जगह, जहां होता है पांच नदियों का मिलन

प्रकृति के नजारों के बीच .नदियां और पहाड़ देखना किसे पसंद नहीं

अगर कहीं नदियों का मिलन हो रहा हो वहीं खो जाने का मन करता है

रुद्रप्रयाग में दो तो प्रयागराज में तीन नदियों का संगम होता है

औरैया व इटावा की सीमा पर पंचनद में पांच नदियों का मिलन होता है

पंचनद में यमुना, चंबल, सिंध, पहज, और कुंवारी नदियों का संगम होता है

कार्तिक पूर्णिमा के दौरान यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं