इस मंदिर का शिवलिंग
दिन में तीन बार बदलता
है रंग
मंदिरों के देश भारत में
एक से एक रहस्यमयी
और चमत्कारी मंदिर हैं
राजस्थान के धौलपुर का
अचलेश्वर महादेव मंदिर
एकदम अलग है
अचलेश्वर महादेव में
सुबह शिवलिंग का रंग
लाल होता है
दोपहर में केसरिया
और शाम को सांवला
होता जाता है
शिवलिंग की गहराई
का भी आज तक पता
नहीं चला है
यह मंदिर प्राचीनकाल में
डाकुओं के लिए प्रसिद्ध था