दुनिया का सबसे महंगा
फल, कीमत जानकर उड़
जाएंगे होश
गर्मियों में लोग फलों का
सेवन खूब करते हैं, इससे
शरीर तंदुरुस्त रहता है
एक फल ऐसा है , जिसकी
कीमत में आप चमचमाती
कार खरीद सकते हैं
दुनिया का सबसे महंगा फल
युबारी खरबूजा है और इसकी
कीमत लाखों में
जापान के होक्काइडो द्वीप
पर यह खास फल युबारी
खरबूजा पैदा हुआ था
स्वाद की बात करें तो यह
सामान्य खरबूजे से बेहद
अधिक मीठा होता है
साल 2008 में दो युबारी
खरबूजे 30,000 डॉलर के
बेचे गए थे
वर्तमान में इसकी कीमत
करीब 18 से 20 लाख रुपए है
जो इसे सबसे महंगा फल बनाती है