दुनिया का सबसे जहरीला फल
जिसे खाने से हो सकती है मौत
सेब की तरह दिखने वाला ये फल
मैंशीनील नाम के पेड़ पर लगता है
इस पेड़ के तने से निकलने वाला
रस इंसानों की चमड़ी जला सकता है
इसका रस अगर किसी की
आंखों तक पहुंच जाए तो वह
अंधा हो सकता है
पेड़ की लकड़ी को जलाने से
निकलने वाला धुंआ भी अंधा
बना सकता है
सबसे जहरीला ये पेड़ फ्लोरिडा
और कैरेबियन समुद्र तट पर
पाया जाता है
क्रिस्टोफर कोलंबस ने मैंशीनील
के फल को ‘मौत का छोटा सेब’
नाम दिया है
इतना ही नहीं गिनीज बुक
ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी
इसका नाम दर्ज है