मुंह में छाले होना आम दिक्कतों में
से एक है, इससे खाना-पीना मुश्किल
हो जाता है
हार्मोनल बदलाव, पेट की गर्मी,
गर्म चाय-कॉफी पीने से मुंह में
छाले हो जाते हैं
अगर छाले नॉर्मल हैं तो कुछ
रेमेडीज की मदद से जल्दी ही
राहत मिल जाती है
पान में लगाया जाने वाला कत्था
मुंह के छाले कम करने में काफी
कारगर रहता है
मुंह के छालों से राहत पाने के
लिए ग्लिसरीन लगाना भी
फायदेमंद रहता है
मुंह के छालों में पिपरमेंट लगाने
से राहत मिलती है, ये काफी ठंडा
इफेक्ट देता है
छाले बार-बार हो रहे हैं या लंबे
समय से ठीक नहीं हो रहे तो
डॉक्टर को दिखाएं