भारत में एक ऐसी जगह जहां गोवर्धन
पूजा के नाम पर होता है मौत का खेल
मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक ऐसी
जगह है जहां लोग खुद गाय के पैरों
के नीचे लेट जाते हैं
दिवाली बीत जानें पर उज्जैन
के गावों में एकादशी पर्व को ये
परंपरा निभाई जाती है
यहां लोग जमीन पर एक कतार
में लेट जाते हैं, फिर गाय उन्हें रौंदते
हुए उनके ऊपर से गुजरती है
लोगों का मानना है कि गाय
के पैरों के नीचे आने से उनकी
मन्नतें पूरी होती है
जब गाय गोहरी परंपरा को निभाया
जाता है, तो जगह-जगह से लोग ये
सब देखने के लिए जाते हैं
जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है और
जिन्हें मन्नत मांगनी होती है वह इस
परंपरा को निभाते हैं
परंपरा के लिए लोग 5 दिन पहले
अपना घर छोड़ देते हैं और मां
भवानी मंदिर में आकर रहते हैं