बारिश के मौसम में होता है
इन बीमारियों का खतरा
हवा में अधिक नमी के कारण
कई तरह के बैक्टीरिया एक्टिव
हो जाते हैं
इस मौसम में अधिकतर
बीमारियां खराब खानपान
और पानी के कारण होती हैं
टाइफाइड एक संक्रमण
है जो दूषित भोजन और
पानी से फैलता है
मलेरिया में बुखार, ठंड लगना
पसीना आना, सिरदर्द और
उल्टी की समस्या होती है
वायरल बुखार में तेज बुखार
शरीर में दर्द, मांसपेशियों में
दर्द, सिरदर्द होता है
चिकनगुनिया में बुखार, जोड़ों
का दर्द, मांसपेशियों में दर्द
सिरदर्द और थकान होती है
बचाव के लिए खानपान का
ध्यान रखें, स्ट्रीट फूड खाने
से बचें व साफ पानी पीएं