पाकिस्तान में इस समय
महंगाई 29.23% पर पहुंच
चुकी है।
लेकिन दुनिया के 6 देशों में
पाकिस्तान से ज्यादा महंगाई है।
इसमें पहले नंबर पर दक्षिण
अमेरिकी देश वेनेजुएला का
नाम है।
वहां महंगाई 283% है। वेनेजुएला
में दुनिया में सबसे ज्यादा तेल है।
दूसरे नंबर पर लेबनॉन है। इस
देश में महंगाई की दर 212% है।
इसके बाद अर्जेंटीना का नंबर है।
वहां पेट्रोल 60% महंगा हो गया है।
अगला नंबर सीरिया का है। वहां
महंगाई की दर 79.1 फीसदी है।
इसके बाद तुर्की (61.98%),
मिस्र (34.6%) का नंबर आता है।