खानपान में गड़बड़ी के कारण
लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं
अल्कोहल, जंक फूड और प्रदूषण के चलते लिवर पर भी असर पड़ रहा है
लिवर को हेल्दी रखना है तो
आयुर्वेद की कई चीजें काफी
फायदेमंद है
त्रिफला में हरड़, बहेड़ा और आंवला
शामिल हैं, जो लिवर की सफाई के
लिए बेस्ट है
तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते
हैं, ये लिवर को डिटॉक्स करने में
मदद करती है
हल्दी लिवर को डिटॉक्स करने में
मदद करती है, इसमें करक्यूमिन
नाम का कंपाउंड होता है
गिलोय लिवर की सफाई करने
के साथ-साथ टॉक्सिंस निकालने
में मदद करता है