दुनिया में कई जीव ऐसे हैं जिनकी औसत आयु महज़ कुछ घंटों की है

मच्छरों की कुछ प्रजातियां कुछ ही घंटों के लिए ही जीवित रहती हैं

मे-फ्लाई, यानी एपेमेरोप्टेरा   की उम्र भी बेहद कम होती है

एंटोमेरिया कीट  वयस्क होने के बाद 3 से 5 घंटे तक  जिंदा रहता है

गैल मिज   सिर्फ प्रजनन के लिए जीवित रहते हैं और फिर मर जाते हैं

बोमबिक्स मॉरी के पास मुंह नहीं होता, इसलिए ये खाना नहीं खा सकते

स्टेनोफिज़ीया जल कीट है, जिसकी जिंदगी कुछ ही घंटों की होती है