अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग
समारोह में ये फिल्मी सितारे
करेंगे शिरकत
प्री-वेडिंग समारोह गुजरात
के जामनगर में 1 से 3 मार्च
तक चलने वाला है
समारोह में शामिल होने वाले
सितारों में पहला नाम अमिताभ
बच्चन के परिवार का है
बॉलीवुड के तीनों खान, शाहरुख,
सलमान और आमिर भी शामिल
होने वाले हैं
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और
दीपिका-रणवीर सिंह भी हिस्सा
लेने वाले है
सैफ अली खान-करीना कपूर
और कैटरीना-विक्की कौशल
का नाम भी है
अक्षय-टविंकल, अजय-काजोल,
जान्हवी, माधुरी सहित कई
हस्तियां और भी हैं