जन्नत से कम नहीं ये जगहें, बारिश में घूमने का तो अलग ही मजा

आप भी जाना चाहते हैं किसी ऐसी जगह जहां मिले जन्नत सा नजारा

भारत की इन जगहों में बारिश के मौसम में चार चांद लग जाते हैं

केरल के मुन्नार में चाय के बाग बारिश के मौसम में और भी सुंदर हो जाते हैं

तमिलनाडु के कोडाईकनाल के झरने बेहद खूबसूरत अहसास कराएंगे

मेघालय में चेरापूंजी घूमने के लिए बेस्ट है, यहां कई खूबसूरत नजारे मिलेंगे

मुंबई का लोनावला झरनों के लिए मशहूर है, ये वादियां रोमांच से भर देंगी