गर्मियों में बालों की सही देखभाल के लिए अपने ये शानदार टिप्स
स्कैल्प को साफ रखने के लिए बालों को समय समय पर धोना चाहिए
पसीना और गंदगी बालों को चिपचिपा और बेजान बना सकती है
शरीर में पानी की कमी बालों को रूखा और बेजान बना सकती है
बाल धोने से पहले नारियल तेल या किसी भी तेल से मसाज करें
तपती धूप बालों को रूखा कर सकती है, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं
हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर जैसे उपकरण बालों के लिए नुकसानदायक होते हैं
हेल्दी हेयर के लिए प्राकृतिक पदार्थ जैसे एलोवेरा, दही ट्राई कर सकते हैं