आप के प्लेटलेट्स बढ़ा देंगे ये
पत्ते, लौटकर नहीं आएगा डेंगू
मौसम के बदलाव के साथ
ही डेंगू का प्रकोप भी जारी हैं
डेंगू होने पर प्लेटलेट्स गिरने
लगती हैं, ब्लीडिंग बढ़ जाती है
पपीते के पत्ते प्लेटलेट्स बढ़ाते
हैं, काढ़ा बनाकर दो बार पीएं
नीम की पत्तियों को पानी में
उबालकर पीना फायदेमंद रहेगा
अमरूद के पत्तों को पानी में
उबालें और शहद डालकर पीएं
कालमेघ की पत्तियां इम्यूनिटी
बढ़ाती हैं, इसका काढ़ा बनाकर
पीएं
डॉक्टरी सलाह पर तेज पत्ते के
पानी का सेवन कर सकते हैं
ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत
द्वीप, यहां जाना एक अनोखा अनुभव
FIND OUT MORE