दुनियाभर में पौधों की 4 लाख से
अधिक प्रजातियां हैं,सभी की अपनी
खासियत होती है
कुछ पौधों के फूल तो जानवरों की
तरह दिखते हैं, कई बार लोग इन
से डर जाते हैं
पेरु और इक्वाडोर में पाए जाने वाले
ड्रैकुला सीमिया के फूल बंदरों की
तरह दिखते हैं
जड़ी-बूटी वाले पौधे ओफ्रिस एपिफेरा
के फूल मधुमक्खी की तरह दिखते हैं
थाईलैंड व भारत में पाए जाने वाले
इंपेतिन्स सिटासिना के फूल तोते
की तरह दिखते हैं
लियाना मेजर के फूल ऐसे दिखते
है जैसे बत्तख का बच्चा उड़ने की
कोशिश कर रहा है
क्रिस्टिया वेस्परटिलियोनिस पौधे
के फूलों को बटरफ्लाई विंग के नाम
जाता है