आर्थिक तंगी झेलने वाले
ये सिंगर आज हैं करोड़ों
के मालिक
गुरु रंधावा ने खुलासा किया
है कि वह पॉकेट मनी के लिए
शादियों में गाते थे
गाने से खुश होकर लोग
9 साल के गुरु को 10 से
20 रुपये दे देते थे
सिंगर सलमान अली ने भी
अपनी जिंदगी में बहुत आर्थिक
तंगी देखी है
कभी 150-200 रु. कमाने
वाले गायक कैलाश खैर
आज जानी-मानी हस्ति हैं
लिस्ट में नेहा कक्कड़ का
नाम भी शामिल है, उन्होंने
भी आर्थिक परेशानियां झेली हैं
AR रहमान के लिए भी
बचपन आयान नहीं था
छोटी उम्र में उन्होंने पिता
को खोया
रहमान को मजबूरी में
पढ़ाई छोड़नी पड़ी और
घर की सारी जिम्मेदारियां
उठानी पड़ी