भगवान राम के लिए
देश-विदेश से आ रहे
ये खास उपहार
रामलला की 22 जनवरी को
प्राण प्रतिष्ठा पर भक्त भेज रहे
अनोखे उपहार
एक भक्त ने डायमंड
नेकपीस तो किसी ने सोने
का बना धनुष -बाण भेजा
सीता की जन्मभूमि नेपाल
से भगवान राम के लिए
3,000 से अधिक उपहार भेजे
गुजरात के वडोदरा से
एक भक्त ने दिया 1100
किलो का अद्भुत दीपक
अहमदाबाद से सोने-चांदी
के वर्क से तैयार विशाल
नगाड़ा भेजा जा रहा है
हीरा व्यापारी ने राम मंदिर
की थीम वाला हार बनाकर
भेंट दिया है
नागपुर के शेफ विष्णु
मनोहर श्रद्धालुओं के लिए
7000 किग्रा हलवा बनाएंगे
कुदरत का चमत्कार
है ये झील, कहलाती
है 'धरती की आंख'
कुदरत का चमत्कार
है ये झील, कहलाती
है 'धरती की आंख'
find out more