एक्टर जूनियर महमूद को
शायद ही कोई जानता होगा।
वे पांच दशकों से बॉलीवुड
में चरित्र अभिनय कर रहे हैं।
नाम है जूनियर महमूद।
असली नाम नईम सैयद है।
1966 में उन्होंने बाल
कलाकार के रूप में
डेब्यू किया।
7 भाषाओं में 250 से अधिक
फिल्मों का सफर रहा।
फिर लोग यूं भूले कि हाल-
चाल पूछने कोई नहीं आया।
कॉमेडियन जॉनी लीवर ने
बताया कि नईम को कैंसर है।
वे उनसे मिलने गए। नईम
इलाज के बाद आराम कर
रहे हैं।