शक की कोई बुनियाद नहीं होती।
अक्सर शक जासूसी की वजह बन
जाता है।
घर पर पत्नी और बाहर गर्लफ्रेंड
सब आपके फोन में सेंध लगाना
चाहते हैं।
यह एक थर्ड पार्टी ऐप है। यह
ऐप बेसिकली दूसरों को कंफ्यूज
करता है।
डाउनलोड करने के बाद जब
कोई आपका व्हाट्सऐप चेक
करे तो कन्फ्यूज होगा।
X Icon changer कोई और ऐप
ओपन कर देगा। जैसे फोटो गैलरी
की जगह कॉल लॉग।
ऐसे में तंग आकर आपके दोस्त,
संबंधी आपके स्मार्टफोन को खुद
ही लौटा देंगे।
X Icon Changer को डाउनलोड
कर रियल ऐप के साथ अन्य ऐप
को रिप्लेस करें।
X Icon Changer ऐप में Instagram की जगह फोन सेटिंग या दूसरे ऐप को जोड़ दें।