ये है इच्छाओं को पूरी
करने वाली जादुई झील
सिक्किम अपनी प्राकृतिक
खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया
में जाना जाता है
सिक्किम की खेचोपलरी झील
अपनी रहस्यमयी और सुंदरता
के लिए फेमस है
अगर आप इस झील में अपनी
कोई विश को मांगते हैं तो वह
जरूर पूरी होती है
'wish fulfilling lake'में विश
मांगने के लिए लोग यहां आते हैं
झील के पास दुपुकनी नामक
एक गुफा भी है , यहां पर भगवान
शिव ने तपस्या की थी
झील को देखने के लिए जंगल
जैसे रास्ते से गुजरना होगा, जो
काफी मनमोहक है
सिक्किम में आप मनान मंदिर
या नामग्यांग स्तूप भी विजिट
कर सकते हैं