दुबई शेख, अमीरों की नगरी है यहां कई महंगे होटल हैं। किराया भी ज्यादा है

लेकिन Atlantis The Royal   होटल सबसे अलग है। यह दुनिया में सबसे महंगा है

इसका 'द रॉयल' स्‍वीट स्विमिंग पूल, बेडरूम, ऑफिस, लाइब्रेरी से सजा रहता है

होटल में 2 लेवल का पेंटहाउस भी है। यह गोल्‍ड और वाइट की थीम पर सजा है

पेंटहाउस सुइट में 4 बेडरूम इतने ही बाथरूम  और अंदर बाहर दो किचन मिलेंगे

साथ में प्राइवेट बार, गेम रूम और एक प्राइवेट मूवी थिएटर का मजा भी मिलेगा

ये सभी होटल के 18वें और 19वें फ्लोर पर हैं, जहां से बुर्ज खलीफा दिखता है

इसका एक रात का किराया ही एक लाख डॉलर यानी 83 लाख रुपए का है

RBI की रोक के बाद आपके पेटीएम वॉलेट बैलेंस का क्या होगा?