दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी', इंसानों की ले सकता है जान
शूबिल स्टॉर्क को दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है
शूबिल पूर्वी अफ्रीका, इथियोपिया,दक्षिणी सूडान और जांबिया में पाए जाते हैं
इसकी चोंच करीब एक
फुट तक लंबी होती है और
डच क्लॉग जैसी दिखती है
चोंच से शूबिल लंगफिश,
ईल और सांप जैसे जानवरों
का शिकार करते हैं
शूबिल इंसानों जितने लंबे हो
सकते हैं और 35 से 50 साल
तक जिंदा रह सकते हैं
दुनियाभर के ब्लैक मार्केट
में शूबिल 10000 डॉलर
(8-10 लाख) रुपये तक में बिकता है