ये है दुनिया का सबसे अजीब
तोता, एक ही शरीर में दो पक्षी
तोते का नाम है हाफ-साइडर
बडगेरिगर, ये दिखने में बेहद
सुंदर होता है
इसके शरीर पर एक तरफ
एक रंग और दूसरी तरफ एक
अलग रंग होता है
दोनों हिस्से का डीएनए भी
अलग-अलग, इसका वीडियो
वायरल हो रहा है
वीडियो को देखकर आप
भी नेचर के इस चमत्कार
को देखकर हैरान होंगे
ट्विटर पर ये वीडियो
@The_Vhora नाम
के यूजर ने पोस्ट किया है
एक रिपोर्ट के मुताबिक
ये एक दुर्लभ जन्मजात
स्थिति वाला पक्षी है
हाफ-साइडर बुग्गी वास्तव
में दो आनुवंशिक रूप से
‘जुड़वां जीव’ हैं