अनोखे पत्थरों से भरी पड़ी
है ये झील, सुंदरता देख चौंक
जाएंगे आप
अमेरिकी राज्य मोंटाना की
मैकडॉनल्ड्स लेक बेहद सुंदर है
ये यहां के ग्लेशियर नेशनल
पार्क में स्थित सबसे बड़ी झील है
पहाड़ों से घिरी इस झील में
रंग बिरंगे पत्थर पाए जाते हैं
इस झील की कई तस्वीरें
और वीडियो वायरल हो
रही हैं
ये लेक अपने साफ किनारों और
इन पत्थरों के लिए मशहूर है
इन पत्थरों को Rainbow Rocks
के नाम से भी जाना जाता है
फिशिंग, तैराकी और पैडलिंग
के लिए भी ये एक पॉपुलर स्थान है