मणिपुर के इंफाल में एक बाजार ऐसा भी है, जिसे महिलाएं संभालती हैं
वह भी आज से नहीं, बल्कि 500 साल से। इसका नाम ही ‘मदर मार्केट’ है
गणतंत्र दिवस परेड में
शुक्रवार को कर्त्तव्य पथ
पर इसी की झांकी दिखी
मणिपुरी में बाजार को
इमाकैथिल मार्केट कहते
हैं। यह 1786 में बना था
बाजार में हर तरह के
आइटम बिकते हैं। पुरुषों
की कोई भूमिका नहीं है
क्योंकि 1786 में मणिपुर
के सारे पुरुष चीन-बर्मा
की जंग में उलझे थे
तब मणिपुर की महिलाओं
ने बाजार की कमान अपने
हाथ में संभाली थी
बाजार में रोज करीब 4 से
5 हजार महिला व्यापारी
अपनी दुकानें सजाती हैं