बादलों से घिरा ये पर्वत है सबसे पुराना

माउंट रोराइमा पृथ्वी पर सबसे पुराने पर्वतों में से एक है

जो साउथ अमेरिका में स्थित एक शानदार टेबलटॉप माउंटेन है

अब इसी माउंटेन से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं

पर्वत की अनोखी बनावट को देखकर आपकी सांसे थमने वाली हैं

माउंट रोराइमा, जिसे रोराइमा टेपुई के नाम से भी जाना जाता है

इसकी प्राकृतिक सुंदरता इस तस्वीर में देखते ही बनती है

पहाड़ के चारों ओर सीधी खड़ी चट्टानें हैं, जो देखने में बेहद अद्भुत हैं