देश का ये राज्य टूरिज्म से सबसे ज्यादा कमाई करता है

भारत घूमने के लिए दुनियाभर से हर साल लाखों सैलानी आते हैं

किले, महल, झरने, झील और वादियां पर्यटकों का दिल जीत लेती हैं

साउथ से लेकर हिमाचल उत्तराखंड तक टूरिस्टों का तांता लगा रहता है

भारतीय लोग इन दिनों सबसे ज्यादा तमिलनाडु घूमना पसंद कर रहे हैं

आंकड़े कहते हैं तमिलनाडु   में 115.33 मिलियन भारतीय टूरिस्ट पहुंचे हैं

तमिलनाडु के द्रविड़ शैली के हिंदू मंदिर स पर्यटक आकर्षणों में से एक है

दूसरा नंबर उत्तर प्रदेश का है और यहां आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु  है

शादी के बाद पहली बार जामनगर पहुंचे अनंत-राधिका