दिन में दो बार दर्शन देकर समुद्र में समा जाता है ये अनोखा मंदिर

150 साल पुराना ये मंदिर अरब सागर और खंभात की खाड़ी से घिरा है

स्तम्भेश्वर महादेव मंदिर की महिमा देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं

यह मंदिर गांधीनगर से करीब 175 किमी दूर जंबूसर के कवि कंबोई गांव में है

इसका कनेक्शन ताड़कासुर नामक असुर के साथ है, जिसका शिवपुराण में वर्णन है

फिर पानी का स्तर कम होने के बाद यह मंदिर फिर से दिखाई देने लगता है

पूरे दिन में समुद्र का स्तर इतना बढ़ जाता है कि मंदिर पूरी तरह से डूब जाता है

ये मंदिर पानी में पूरी तरह से डूब जाता है और इसके पीछे का कारण प्राकृतिक है

ऐसा सुबह शाम होता है और लोगों द्वारा इसे शिव का अभिषेक माना जाता है