बिग बॉस ओटीटी 2 के घर की सत्ता पाने के लिए सभी घरवालों ने जिया पर डाला मिर्ची पाउडर

मंगलवार को घर में नया टास्क देखने को मिला, हमेशा की तरह कैप्टन को लेकर नया ट्विस्ट लेकर आए

जिया खुद को बचाने किए कुर्सी पर बैठीं, ऐसे में मनीषा रानी बेबिका और अभिषेक मल्हान ने उन्हें उठाने की कोशिश की

कभी जिया के ऊपर मिर्ची पाउडर डाला तो कभी शैम्पू हद तो तब हो गई जब हैंडवॉश रिफाइंड उन पर डाला गया

ऐसे में जिया टस से मस नहीं हुई सायरस और पूजा भट्ट ने फोम क्रीम डाली और फिर शांति से बैठ गए

वहीं दूसरी तरह अविनाश जिया की मदद के लिए उन पर पानी डालते नजर आए

तीन घंटे पूरे होने के बाद जिया शंकर ने टास्क जीता और वह कंफर्म घर की नई कैप्टन बनी