पिता के जन्मदिन को और खास बनाने के लिए आइरा खान ने पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया

पोस्ट के जरिए आइरा ने अपने पिता के साथ नोकझोंक भरे रिश्ते की झलक दिखाई

पहली तस्वीर आइरा की व्हाइट वेडिंग की है, जिसमें आमिर लाडली के बालों में पिन लगाते हुए दिखाई दे रहे

एक और तस्वीर में आमिर, आइरा के माथे पर किस कर रहे हैं

एक में पिता-बेटी एक.दूसरे को निहार रहे हैं और एक में दोनों मस्ती करते हुए पोज दे रहे हैं

आइरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं

रीना से आमिर को एक बेटा भी है,जिसका नाम जुनैद है, जुनैद जल्द ही फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं