ऐश्वर्या राय के लिए इस बार का करवा चौथ बहुत स्पेशल है, जानकर आप भी कहेंगे सही है
करवा चौथ का व्रत पहली नवंबर
को है, और आज ही के दिन एक्ट्रेस
का बर्थडे भी है
ऐश्वर्या राय बच्चन का आज
50वां बर्थडे है और आज ही
करवा चौथ का व्रत भी है
ऐश्वर्या राय के लिए पहली नवंबर
बहुत ही ज्यादा स्पेशल है, ठीक
वैसे ही जैसे 16 साल पहले था
16 साल पहले ऐश्वर्या की शादी हुई
थी और तब उन्होंने सज.धजकर
पहला करवा चौथ रखा था
ऐश्वर्या ने अभिषेक से अप्रैल 2007
में शादी की थी, उसी साल अक्टूबर
में उन्होंने पहला करवा चौथ रखा था
जल्द छोड़ें ये आदतें नहीं तो उम्र से पहले कमजोर हो जाएगा दिमाग
FIND OUT MORe