आज रोज डे है और वैलेंटाइन
वीक की शुरुआत हो रही है
रोज डे का मतलब प्यार के
अहसास को जाहिर करने से है
गुलाब का फूल एक दूसरे
को देना, प्यार जताने का
एक तरीका है
फूल यह अहसास कराता है
कि किसी के लिए आप वाकई
बहुत खास हैं
लाल गुलाब जुनून , रोमांस
और गहरी भावनाओं का
प्रतीक है
पिंक गुलाब रिश्ते की गहराई
का अहसास दिलाने या अहमियत
को जाहिर करने का प्रतीक है
पीला गुलाब किसी रिश्ते की
शुरुआत का भी प्रतीक है
यानी दोस्ती की नई शुरुआत
रिश्ते को दोस्ती से एक कदम
आगे बढ़ाना चाहते हैं तो नारंगी
रंग का गुलाब दें