आलिया भट्ट की पहली
हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन
का ट्रेलर रिलीज, विलेन के
रोल में मारी बाजी
ये पहली बार है जब आलिया
किसी हॉलीवुड फिल्म में विलेन
के रोल में नजर आने वाली हैं
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट से हार्ट ऑफ स्टोन का
ट्रेलर शेयर किया है
ट्रेलर में आलिया भट्ट कुछ सीन्स
में ही नजर आईं, फिल्म में
गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन लीड
रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं
फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के
ट्रेलर में बोले गए डायलॉग भी
काफी दमदार लग रहे हैं
हार्ट ऑफ स्टोन फिल्म का
फैंस लंबे समय से इंतजार कर
रहे थे, आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी में
भी इस फिल्म की शूटिंग की थी
आलिया के लिए ये फिल्म
काफी खास है, आलिया इस
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल
होने के लिए ब्राजील गई थीं
आलिया की बॉलीवुड फिल्म
की बात करें तो इसी साल
उनकी फिल्म रॉकी और रानी
की प्रेम कहानी भी रिलीज होगी