मिस यूनिवर्स 2000 को कहा
जा रहा बुड्डी हो गई हो, इतनी
मोटी, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
लारा दत्ता को ट्रोलर्स बुलाते हैं
बुड्ढी-मोटी,बोली,राय रखना
उनका अधिकार है
लारा का कहना है कि इस तरह की कोई भी नेगेटिव बात उनकेजीवन पर कोई असर नहीं डालती है
लारा को लगता है कि ऐसे लोग
खुद ही अपने जीवन में किसी ना
किसी बात से परेशान होते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता
का 90 के दशक में खूब जलवा
रहा,उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों
में काम किया
साल 2000 में मिस यूनिवर्स का
खिताब जीतने के बाद उन्होंने
अभिनय की दुनिया में कदम
रखा था।
लारा दत्ता लंबे ब्रेक के बाद
एक बार फिर से अभिनय की
दुनिया में वापस लौट आई हैं
लारा वेब सीरीज रणनीति,
बालाकोट एंड बियॉन्ड में
नजर आएंगी