एनिमल की सफलता के बाद
तृप्ति डिमरी की लगी लॉटरी
तृप्ति डिमरी और विक्की
कौशल की नई फिल्म का ऐलान
बैड न्यूज रिलीज डेट, फिल्म 19
जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज
होने को तैयार
इस मूवी का नाम बैड न्यूज है
और इसमें एम्मी विर्क भी लीड
रोल में हैं
तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पर
बैड न्यूज फिल्म के कई पोस्टर
शेयर किए हैं
पोस्टर में साफ है कि विक्की
और एम्मी में तृप्ति के लिए ठना
ठनी है
फिल्ममेकर करण जौहर हैं,
जिनके प्रोडक्शन हाउस के
बैनर तले ये फिल्म बनी है