आरती सिंह की कहां होगी
शादी, क्या करना चाहती हैं,
खुला राज
एक्ट्रेस आरती सिंह की दीपक
चौहान से शादी होने जा रही है,
वह बेहद एक्साइटेड हैं
आरती की अरेंज मैरिज है और
वह बिजनेसमैन दीपक के साथ
सात फेरे लेने को तैयार हैं
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की 25
अप्रैल को शादी है और वह इसके
लिए पूरी तरह तैयार हैं
एक्टर गोविंदा की भांजी के
इस खास दिन को आने में
अब चंद दिन बाकी हैं
पहली जनवरी को सगाई हुई
थी,25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन
मंदिर में सात फेरे लेंगी
आरती शादी वाले भारी गहने
नहीं पहनेंगी, बस एक उसी
दुल्हन की तरह सजेगी