ट्विंकल खन्ना की साइकिल जब खंबे
टकराई, पीछे से अक्षय कुमार के
ठहाके लगाने की आवाज आई
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टा हैंडल
पर मालदीव के फैमिली वेकेशन
का वीडियो शेयर किया
ट्विंकल मस्ती में साइकलिंग करती
नजर आ रही हैं, मस्ती भरा अंदाज
लोगों का दिल जीत रहा
वीडियो में ट्विंकल खन्ना स्विमिंग
करते हुए भी नजर आ रही हैं
पूरी फैमिली एक साथ बैठ खूबसूरत
वादियों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड
करती दिखाई दे रही है
ट्विंकल ने लिखा, मेरी दिशाहीन
साइकिल को खंभे से टकराने
के अलावा ये छुट्टियां किसी
जन्नत से कम नहीं हैं
वीडियो देखकर आप भी
कहेंगे कि ट्विंकल के 2024
का टक्करदार आगाज हुआ है