सात झीलों के बीच बसा
है राजस्थान का खूबसूरत
शहर उदयपुर
उदयपुर रोचक इतिहास के
अलावा दर्शनीय स्थलों और
महलों के लिए फेमस है
इसको खूबसूरत और शांत
शहर को झीलों का शहर भी
कहा जाता है
उदयपुर की स्थापना 1558 में
राजपूताना सिसोदिया वंश के
उदय सिंह ने की थी
मोतीमह को उदयपुर पहला
महल माना जाता है जो अब
खंडहर बन चुका है
फतेह सागर , पिछोला और
छोटी स्वरूप सागर देखने के
लिए लोग आते हैं
पिचोला झील के किनारे बना
सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे
बड़ा महल माना जाता है
महाराणा प्रताप के वंशजों
द्वारा चलाया गया विन्टेज
कार म्यूज़ियम देखने लायक है
दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन
पूरे राजस्थान में आकर्षण
का केंद्र है