भारत का  एक अनोखा गांव जहां हर परिवार में पैदा होते हैं जुड़वां बच्चे

केरल में मलप्पुरम के कोडिन्ही गांव में पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वां

कोडिन्ही गांव के 1000 बच्चों में 45 जुड़वां, बढ़ती जा रही है ये संख्या

2000 की आबादी वाले गांव में कम से कम 400 जोड़े जुड़वां बच्चे हैं

गांव में लगा है बोर्ड भगवान के जुड़वां गांव में आपका स्वागत है

जुड़वां की गुत्थी सुलझाने के लिए गांव का दौरा कर चुके हैं शोधकर्ता

रिसर्च भी रहस्यमयी घटना के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं बता पाई

ब्राजील ,नाइजीरिया, दक्षिण वियतनाम में भी हैं जुड़वा बच्चों के गांव

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सफेद बालों को फ्लॉन्ट करते हुए समाज को दिखाया आईना