भारत का एक अनोखा गांव
जहां हर परिवार में पैदा होते
हैं जुड़वां बच्चे
केरल में मलप्पुरम के
कोडिन्ही गांव में पैदा होने
वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वां
कोडिन्ही गांव के 1000
बच्चों में 45 जुड़वां, बढ़ती
जा रही है ये संख्या
2000 की आबादी वाले
गांव में कम से कम 400
जोड़े जुड़वां बच्चे हैं
गांव में लगा है बोर्ड
भगवान के जुड़वां गांव
में आपका स्वागत है
जुड़वां की गुत्थी सुलझाने
के लिए गांव का दौरा कर
चुके हैं शोधकर्ता
रिसर्च भी रहस्यमयी घटना
के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण
नहीं बता पाई
ब्राजील ,नाइजीरिया, दक्षिण
वियतनाम में भी हैं जुड़वा
बच्चों के गांव
सुमोना चक्रवर्ती ने अपने
सफेद बालों को फ्लॉन्ट करते
हुए समाज को दिखाया आईना
सुमोना चक्रवर्ती ने अपने
सफेद बालों को फ्लॉन्ट करते
हुए समाज को दिखाया आईना
find out more