दुनिया के अनोखे झरने
जिन्हें देखकर हो जाएंगे हैरान
दुनिया में झरने तो बहुत हैं पर
इनके जैसी खूबियां किसी में नहीं
यह है कनाडा के अल्बर्टा नामक
स्थान पर स्थित कैमरॉन फॉल
कैमरॉन वाटरफॉल जून के
महीने में अपना रंग बदल
देता है
तुर्की का पामुकक्ले वाटरफॉल
बाथिंग स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध
मॉरिशस में मौजूद अंडरवाटर
वाटरफॉल पानी के अंदर दिखता है
यह है टेनेसी का रूबी वाटरफॉल,
अमेरिका का सबसे गहरा झरना
कैलिफोर्निया का हॉर्सटेल फॉल
1560 फीट की ऊंचाई से गिरता है
माना जाता है कि हॉर्सटेल फॉल
फरवरी के आखिर में लाल हो
जाता है