उर्फी जावेद का इको फ्रेंडली लुक पहनी झाड़ियों और घास से बनी ड्रेस

उर्फी ने ब्राउन कलर पौधे और ग्रीन कलर की घास का इस्तेमाल किया है

इस ड्रेस में केवल उर्फी का दिमाग नहीं बल्कि डिजाइनर नील रनौत का बड़ा हाथ है

उर्फी ने पोस्ट में बताया कि वह काफी समय से नील के साथ कोलैबोरेट करना चाहती थीं

नील की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, पैसे ना होने पर भी ये आस.पास मौजूद चीजों से ड्रेस बना लेते हैं

अबू जानी ने इंस्टाग्राम रील्स से इन्हें ढूंढा और जॉब ऑफर कीए ये अब देश के बड़े डिजाइनर के साथ काम कर रहे हैं

उर्फी इससे पहले भी कभी फ्रूट्स तो कभी खाने की दूसरी चीजों से ड्रेस बना चुकी हैं