कौन सी एक्ट्रेस है तस्वीर में
नजर आने वाली ये लड़की,
पहचान पाए क्या
वाणी ने अपने ऑफिशियल
इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ थ्रोबैक
फोटो को शेयर किया है
तस्वीरों में आपको अभिनेत्री
का चाइल्डहुड और टीनएज
लुक दिखाई दे जाएगा
जिसे देखकर आप इन्हें पहचान पाने में मुश्किल का सामना करेंगे
इस बात में कोई दोहराए नहीं
हैं कि बचपन में वाणी कपूर
काफी क्यूट लगती थीं
वाणी कपूर ने 2013 में दिवंगत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत
की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से
डेब्यू किया था
इसके बाद वह ऋतिक के
साथ फिल्म वॉर में भी रोमांस
फरमाती दिखीं
इतना ही नहीं रणबीर कपूर
के संग वह फिल्म शमशेरा
भी कर चुकी हैं
वाणी अब अभिनेता अक्षय कुमार
की मल्टीस्टारर फिल्म में दिखेंगी,
जिसका नाम खेल खेल में है