फिल्म आदिपुरुष में विभीषण
की पत्नी सरमा को भी जमकर
ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है
सरमा के किरदार को मराठी
सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस
तृप्ति तोरडमल ने किया है
तृप्ति अब तक सिर्फ दो मराठी
फिल्मों में नजर आई हैं
लेकिन फिल्म सविता दामोदर
परांजपे से वह रातों-रात हिट हुई
इसके बाद वह साल 2019 में
फिल्म फत्तेशिकस्त में नजर
आईं, इस फिल्म के बाद
तृप्ति सिनेमा में एक्टिव हैं
तृप्ति तोरडमल की गिनती
मराठी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस
में से एक मानी जाती हैं
तृप्ति तोरडमल के पिता
मधुकर तोरडमल भी मराठी
सिनेमा का जाना-माना नाम हैं
तोरडमल का
जन्म 22 नवंबर 1992
को मुंबई में हुआ था