बालकनी में सनसेट इंजॉय करते दिखे विक्की-कैटरीना सामने आई रोमांटिक फोटो

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए संडे काफी फ्री था, तभी दोनों सनसेट इंजॉय करते नजर आए

कैटरीना ने अपने इस ब्यूटिफुल मोमेंट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर स्टोरी की तरह पोस्ट की थी

इनमें एक में तो बीच साइड व्यू दिख रहा है, एक तस्वीर में विक्की कौशल स्माइल करते दिख रहे हैं

कैटरीना कैफ ने विक्की की अकेली फोटो शेयर करते हुए एक स्माइली के साथ हाय लिखा

एक् फोटो में विक्की काली स्लीवलेस टी-शर्ट और मैचिंग टोपी में नजर आ रहे हैं, उन्होंने बालकनी व्यू की तस्वीर घर लिखा

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ काजोल ने मनाया जन्मदिन, वत्सल सेठ के साथ मिलकर काटा केक