विक्की कौशल-सारा अली खान
ने 185 लोगों के सदस्यों वाली
ज्वाइंट फैमिली संग खाया
राजस्थानी खाना, साथ गाए गाने
लोगों को भाया विक्की-सारा का
दिलभरा अंदाज, महिलाओं के
साथ खाना खाते और गाना गाते
हुए फोटोज और वीडियो शेयर किए
विक्की कौशल ने कैप्शन में
लिखा जितना बड़ा परिवार
उतना ही बड़ा दिल, दिल से
राम राम है आप सबको !
सारा अली खान और विक्की
कौशल इन दिनों अपनी अगली
फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके का
प्रमोशन ज़रा हटके करते दिख रहे
विक्की कौशल की इस पोस्ट
पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं
और इसे प्रमोशन की एक
अच्छी स्ट्रेटजी बता रहे हैं
एक यूजर ने लिखा, पहली बार
सही प्रमोशन किया है, एक अन्य
फैन ने लिखा, यह बहुत प्यारा है !
एक ने लिखा, भाई दिल ही लूट लिया