अंकिता लोखंडे की सास रंजना
जैन का महारानी गेटअप में
वायरल हुआ वीडियो
विक्की जैन की मां रंजना जैन
महारानी वामा देवी के किरदार
को निभाती दिख रही
अंकिता लोखंडे पति और बिजनेसमैन
विक्की जैन के साथ बिग बॉस सीजन
17 में नजर आई थीं
विक्की जैन के बड़े भाई और
रेशू जैन के पति विशाल जैन
ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो
शेयर किया है
वीडियो में उनके माता.पिता
तीर्थंकर भगवान की माता
वामा देवी पिता अश्वसेन का
किरदार निभा रहे हैं
विक्की के पापा और मम्मी,
दोनों ही स्टेज पर राजा-महारानी
के अवतार में, उनकी जैसे ही
पोषाक पहने दिखाई दे रहे
दूसरे वीडियो में अंकिता लोखंडे
की सास के साथ एक महिला
फोटो भी क्लिक करवा रही है
जैन धर्म में मंदिर बनने के
दौरान कार्यक्रम में रंजना
और उनके पति ने हिस्सा
लिया था, जिसका ये वीडियो है