शाहरुख की "जवान" के दूसरे गाने ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’का वीडियो लीक

फैरी पर रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखे शाहरुख खान-नयनतारा

बीच समंदर में शाहरुख बाहें फैलाए नयनतारा से साथ रोमांस कर रहे हैं

शाहरुख खान का रोमांटिक ट्रेक होगा ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’गीत

फैंस बेहद एक्साइटेड हैं शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर

इस फिल्म में  शाहरुख खान के साथ नयनतारा नज़र आ रही हैं

अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गीत गाया है और कोरियोग्राफर है फराह खान