ये हैं अगरबत्तियों का गांव सेल्फी के लिए देने पड़ते हैं पैसे

भारत में बिकने वाली ज्यादातर अगरबत्तियां  फैक्ट्रियों में बनाई जाती हैं

हमारे देश का  एक ऐसा पड़ोसी देश भी है जहां अगरबत्तियों का गांव है

पड़ोसी देश वियतनाम के इस गांव का नाम है कांग फू चाउ

यहां पर आपको हर तरफ सिर्फ रंग-बिरंगी अगरबत्तियां देखने को मिलेंगी

सिर्फ अगरबत्तियों की वजह से ये गांव आर्थिक रूप से मजबूत बन रहा है

लाल, हरे और पीले रंग की अगरबत्तियों का चलन वियतनाम में शुरू से है

गांव के लोग अगरबत्तियों के साथ पर्यटकों से भी मोटा पैसा कमा रहे हैं

पर्यटक अगरबत्तियों के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं उनसे   50,000 डॉन्ग लिए जाते हैं