लाखों श्रद्धालु सावन में जगह-
जगह मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं
इस महीने में भोलेनाथ को जल
अभिषेक करना शुभ माना जाता है
बाबा महाकाल उज्जैन में सबसे
पवित्र हिन्दू मंदिरों में से एक है
इस मंदिर में भोलेनाथ के शिवलिंग
का प्रतिदिन श्रृंगार किया जाता है
सावन में काल भैरव मंदिर के
दर्शन करने से सारे पाप धुल
जाते हैं
6 हजार साल पुराने मंदिर में काल
भैरव की प्रतिमा को मदिरा चढ़ाई
जाती है
जिस बर्तन में भगवान को मदिरा
चढ़ाई जाती है, वह गायब हो जाता है